सिर्फ 2 मिनट की ड्राइव के लिए टिप में मिले 61 हजार रुपए

punjabkesari.in Friday, Jan 16, 2015 - 05:48 PM (IST)

न्यूयॉर्क: अमेरिका के फिलाडेल्फिया में फ्रीडम टैक्सी में नाइट शिफ्ट के कैब ड्राइवर ओमर मैगा उस वक्त हैरान रह गए, जब उन्हें एक कस्टमर ने सिर्फ दो मिनट की ड्राइव के लिए 61 हजार रुपए (एक हजार डॉलर) की टिप दी। अपने क्रेडिट कार्ड के बिल चुकाने के लिए परेशान ओमर इस टिप को पाकर बहुत खुश है, क्योंकि अब वे आसानी से सारे बिल दे पाएंगे। 

फ्रीडम टैक्सी के मालिक एवरेट एबिटबोल का कहना है किये अब तक की सबसे बड़ी टिप है। इससे पहले किसी ने 4.31 डॉलर (266 रुपए) किराए के लिए एक हजार डॉलर (61 हजार रुपए) की टिप नहीं दी। एबिटबोल ने बताया कि कैब ड्राइवर उस कस्टमर को पिकअप सेवा देने के लिए गया था और इस दौरान दोनों के बीच ड्राइवरों की व्यस्त जिंदगी को लेकर कुछ बातचीत हुई। कस्टमर ने कहा कि उसे पता है कि कैब ड्राइवर्स का काम कितना मुश्किल है। इसके बाद कस्टमर ने ड्राइवर से उसकी मदद करने की बात करते हुए किराया और टिप दी। 

ड्राइवर ने जब उस रकम को देखा तो वह हैरान रह गया। उसने कस्टमर को याद दिलाया कि शायद उससे गलती से उसे ज्यादा किराया दे दिया है, तो कस्टमर ने कहा कि वह यह रुपए उसे देना चाहता है और उसे पता है कि उसने उसे क्या दिया है। एबिटबोल ने कहा कि ड्राईवर एक नेक शख्स है और वह 2011 से कंपनी से जुड़ा हुआ है। उस पर कोई भी भरोसा कर सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News