अब जूतों से पैदा होगी बिजली

punjabkesari.in Friday, Jan 16, 2015 - 02:14 AM (IST)

लंदन : शोधकत्र्ताओं ने नए स्मार्ट जूते विकसित किए हैं जिन्हें पहनकर चलने से बिजली पैदा होगी। इन जूतों में शॉक हार्वैस्टर लगे हुए हैं। 
 
जब जूतों की हील जमीन से टकराती है तो ये शॉक हार्वैस्टर बिजली उत्पन्न करते हैं। इन जूतों से इतनी बिजली पैदा हो सकेगी जिसे छोटे सैंसरों और ट्रांसमीटर में प्रयोग किया जा सके।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News