मोसुल के एक तिहाई हिस्से पर सेना का कब्जा

punjabkesari.in Wednesday, Nov 16, 2016 - 12:42 PM (IST)

बगदादः इराकी सेना ने मोसुल के एक तिहाई से ज्यादा हिस्से पर फिर कब्जा कर लिया है। मोसुल में पिछले 4  हफ्ते से इराकी और अमरीकी सेना संयुक्त रूप से आई.एस. आतंकियों के खिलाफ अभियान चला रही है। कारर्वाई दौरान सेना ने कई आंतकियों को सड़क पर घसीटते हुए हिरासत में लिया जबकि कईयों को मार गिराया।

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता साद मान ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पूर्वी मोसुल के एक तिहाई हिस्से को आतंकियों के कब्जे से मुक्त करा लिया गया है। गौरतलब है कि इराकी सेना और कुर्द बलों ने 17 अक्टूबर को आईएस के खिलाफ सबसे बड़ा सैन्य अभियान छेड़ा था। इसमें उन्हें अमेरिकी गठबंधन के हवाई हमलों से आगे बढ़ने में मदद मिल रही है। हालांकि वे अभी तक उत्तरी और दक्षिण तरफ से शहर में घुस नहीं पाए हैं। उन्हें सिर्फ पूर्वी छोर से ही सफलता मिली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News