सेना का हैलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 1 की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Apr 18, 2017 - 11:48 AM (IST)

लियोनार्डटाउन (अमरीका) : मेरीलैंड के गोल्फ कोर्स में नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान एक ब्लैक हॉक हैलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें चालक दल के एक सदस्य की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य घायल हो गए। वाशिंगटन मेें अमरीकी जिला सेना  अधिकारी ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

ज्वाइंट फोर्स हैडक्वार्टर्स नैशनल केपिटल रीजन के कमांडिंग जनरल मेजर जनरल बे्रडली ए बेकर ने कहा कि वे हादसे में हताहत व्यक्तियों के परिजनों एवं दोस्तों के साथ है और हम इस कठिन समय में उनकी सहायता करने के लिए तैयार हैं।” उल्लेखनीय है कि ब्लैकहॉक यूएच-60 ने चालक दल के 3 सदस्यों के साथ उड़ान भरी थी।

सेना ने कहा कि दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति की हालत गंभीर है, जबकि दूसरे की स्थिति नाजुक बनी हुई है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में घायल व्यक्तियों का इलाज बाल्टीमोर के मैरीलैंड मेडिकल सेंटर के आर एडम्स काउली शॉक ट्रामा सैंटर में किया जा रहा है।  यह हैलीकाप्टर 12वीं विमानन बटालियन में शामिल था। यह डेविसन एयरफील्ड, फोर्ट बेलवोयर, वर्जीनिया में तैनात था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News