चुनाव में सेना की कोई ‘सीधी भूमिका’ नहीं है: पाक सेना

punjabkesari.in Wednesday, Jul 11, 2018 - 01:43 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तानी सेना ने आज कहा कि देश की चुनावी प्रक्रिया में उनकी ‘ कोई सीधी भूमिका ’ नहीं होगी। देश में 25 जुलाई को होने वाले चुनाव के स्वतंत्र और निष्पक्ष आयोजन के लिए सेना ने 3,71,000 सैनिकों की मतदान केन्द्रों पर तैनाती की बात कही है। सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफ्फूर ने संवाददाताओं को बताया , सशस्त्र बल चुनाव के आयोजन में सीधे तौर पर शामिल नहीं है। ’’ दरअसल सेना पर ऐसे आरोप लग रहे थे कि वह मीडिया और सरकार पर चुनाव में हेरफेर करने का दबाव बना रही है। 

उन्होंने बताया कि सशस्त्र बल सिर्फ पाकिस्तान के चुनाव आयोग (ईसीपी) की मदद करेगा क्योंकि आयोग ने सेना की मदद मांगी है। जियो टीवी ने मेजर गफ्फूर को यह कहते हुए उद्धृत किया , हमें ईसीपी की मदद गैर - राजनीतिक और अपक्षपाती तरीके से करना है। पाकिस्तान की स्थापना के बाद से यहां सेना मजबूत स्थिति में रही है और पाकिस्तान में नीतियां निर्धारित करने में इसकी अहम भूमिका रही है और लंबे समय तक यह देश की सत्ता पर काबिज भी रही है।प्रवक्ता ने बताया कि यह पहला मौका नहीं है जब चुनावी प्रक्रिया की देखरेख के लिए सेना तैनात की गई हो। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि हम चुनाव से जुड़ी मुद्रित सामग्रियों को अपने पास नहीं रखेंगे । इस तरह के कार्य चुनाव आयोग के कर्मचारी करेंगे। प्रवक्ता ने कहा कि  हमारी शीर्ष प्राथमिकता देश में शांति और सुरक्षा बनाने की है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News