गर्भपात विधेयक पर करीब 3000 कैथलिकों ने छोडा पद

punjabkesari.in Saturday, Aug 25, 2018 - 04:09 PM (IST)

ब्यूनस आयर्सः अर्जेंटीना में पोप फ्रांसिस के गर्भपात को वैध करार देने वाले बिल के विरोध में  हजारों कैथलिकों ने  अपना पद छोड़ दिया है, जिसके पारित होने से पोप फ्रांसिस के देश में गर्भपात वैध हो सकता था। ब्यूनस आयर्स स्थित मुख्यालय में ‘अर्जेंटाइन एपिस्कोपल सम्मेलन’ में गिरजाघर की भूमिका से नाराज कैथलिकों की सूची पेश की गई। गर्भपात को अपराध की श्रेणी से बाहर रखने वाले विधेयक को सीनेट ने 9अगस्त को नामंजूर कर दिया था। इससे दो महीने पहले ही चैंबर के प्रतिनिधियों ने इसे आंशिक मंजूरी दी थी। 

र्नांडो लॉसदा ने धार्मिक विश्वास को त्यागने वालों के लिए औपचारिक शब्द का उपयोग करते हुए कहा, 'हमने आज एक बड़ा कदम उठाया है। उधर अर्जेंटीना कीमहिलाओं ने मांग की है कि गर्भपात को कानूनी रूप से वैध बनाया जाए, ताकि वे गर्भधारण का फैसला खुद ले सकें। अर्जेंटीना कैथोलिक देश है, जहां अबॉर्शन बैन है। ऐसे में दुष्कर्म और स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही महिलाओं के अलावा किसी को भी गर्भपात की इजाजत नहीं है। विश्व के सबसे बड़े कैथोलिक धर्म गुरु पोप फ्रांसिस अर्जेंटीना के ही रहने वाले हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News