अरब देशों ने कतर से कहा: कट्टरपंथ का मुकाबला करने के लिए 6 सिद्धांतों को करे स्वीकार

punjabkesari.in Wednesday, Jul 19, 2017 - 10:37 AM (IST)

संयुक्त राष्ट्र: कतर के साथ संबंध खत्म कर लेने वाले अरब देशों ने इस छोटे खाड़ी देश से कहा है कि अतिवाद और आतंकवाद से लड़ाई में वह 6 सिद्धांतों का पालन करे। साथ ही संकट को जल्द से जल्द खत्म करने का मार्ग प्रशस्त करने की दिशा में कदम बढ़ाने के लिए विशिष्ट उपायों के साथ एक योजना बनाए।  

सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, मिस्र और बहरीन ने जून माह की शुरूआत में कतर के साथ राजनयिक संबंध तोड़ लिए थे। उन्होंने आरोप लगाया था कि कतर कट्टरपंथी समूहों को समर्थन देता है, हालांकि कतर ने इन आरोपों से इंकार किया है।सऊदी अरब समेत खाड़ी के 7 देशों ने कतर से रिश्ते तोड़ दिए थे। शुरूआत में इन देशों ने कतर के समक्ष 13 मांगे रखी थी जिन्हें उसने खारिज कर दिया था। संयुक्त राष्ट्र में सऊदी अरब के राजूदत अबदल्लाह अल मोउल्लीमी ने कल संवाददाताओं को बताया कि चारों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच पांच जुलाई को काहिरा में हुई एक बैठक में 6 सिद्धांतों पर सहमति बनी है।   
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News