अमेरिका में एलन मस्क के खिलाफ बढ़ा आक्रोश, टेस्ला शोरूम के बाहर प्रदर्शन

punjabkesari.in Sunday, Mar 02, 2025 - 11:09 AM (IST)

Washington: प्रदर्शनकारियों ने संघीय खर्च में कटौती के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रयासों के तहत अरबपति कारोबारी एलन मस्क (Elon Musk) द्वारा उठाए गए कदमों के खिलाफ देशभर में टेस्ला के स्टोर के बाहर प्रदर्शन किए। उदारवादी समूह कई सप्ताह से टेस्ला (Tesla) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं ताकि कार कंपनी की ब्रिकी पर नकारात्मक प्रभाव डाला जा सके और मस्क के सरकारी कार्यदक्षता विभाग का विरोध तेज किया जा सके तथा राष्ट्रपति पद के चुनाव में ट्रंप की नवंबर की जीत से अब भी हतोत्साहित डेमोक्रेटिक पार्टी में ऊर्जा भरी जा सके।

 
 ये भी पढ़ेंः- ब्रिटेन तय करेगा ‘इस्लामोफोबिया’ की परिभाषा, प्रक्रिया शुरू
 

शनिवार को बोस्टन में विरोध करने वाले मैसाचुसेट्स के 58 वर्षीय पारिस्थितिकी विज्ञानी नाथन फिलिप्स ने कहा, ‘‘हम एलन से बदला ले सकते हैं। हम हर जगह शोरूम में जाकर, टेस्ला का बहिष्कार करके कंपनी को सीधे आर्थिक नुकसान पहुंचा सकते हैं।'' मस्क ट्रंप के निर्देश पर संघीय खर्च और कार्यबल में भारी कटौती करने के लिए कदम उठा रहे हैं और उनका तर्क है कि ट्रंप की जीत ने राष्ट्रपति एवं उन्हें अमेरिकी सरकार के पुनर्गठन का जनादेश दिया है। ‘टेस्ला टेकडाउन' वेबसाइट पर शनिवार को 50 से अधिक प्रदर्शनों की सूची दी गई तथा मार्च में और भी प्रदर्शन किए जाने की योजना है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News