अंतरिक्ष में खुलेगा एक और स्पेस स्टेशन, विश्राम स्थल की तरह करेगा काम

punjabkesari.in Saturday, Apr 21, 2018 - 05:08 PM (IST)

वाशिंगटनः नासा काफी समय से भविष्य में मंगल ग्रह पर जाने वाले लंबी अवधि के मिशन के लिए चंद्रमा की कक्षा में एक चौकी बनाने की कोशिश कर रहा था। प्रोजेक्ट लूनर ऑर्बिटल प्लैटफॉर्म-गेटवे के एसोसिएट एडमिनिस्ट्रेटर विलियम जरस्टेनमेयर ने हाल ही में कोलोराडो में हुई स्पेस सिम्पोजियम कॉन्फ्रेंस में इसके लिए नए समय का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि गेटवे 2025 तक चंद्रमा की कक्षा में स्थापित हो जाएगा।कहा जा रहा है कि यह चंद्रमा की सतह का अध्ययन करने के स्टेज के रूप में काम करेगा।

इसके अलावा यह मंगल पर जाने वाले मिशन के लिए विश्राम स्थल की तरह भी काम करेगा। इसके निर्माण के लिए नासा अगले साल कांट्रैक्ट जारी करेगा। लॉकहीड मार्टिन एयरोस्पेस कंपनी द्वारा बनाया जा रहा ओरियन स्पेसक्राफ्ट अंतरिक्ष यात्रियों को इस स्पेस स्टेशन तक लेकर जाएगा। इसमें कम से कम चार अंतरिक्ष यात्री जा सकते हैं। धरती पर वापस लौटने से पहले अंतरिक्षयात्री लूनर गेटवे में 30 दिनों तक रुक सकते हैं। नासा के इस प्रोग्राम में भारत व चीन समेत सभी ब्रिक्स देश हिस्सा हिस्सा ले सकते हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News