इजराइली एयर स्ट्राइक में ढेर हुआ हमास का एक और नेता, 10 साथियों समेत मारा गया मोहम्मद सिनवार
punjabkesari.in Monday, May 19, 2025 - 05:39 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः इजरायल और हमास के बीच जारी संघर्ष में एक बड़ा मोड़ सामने आया है। इजरायली रक्षा मंत्री योव गालांत और खुफिया एजेंसियों के हवाले से सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, हमास के टॉप कमांडर और याह्या सिनवार के छोटे भाई मोहम्मद सिनवार को गाजा के दक्षिणी हिस्से खान यूनिस में एक एयरस्ट्राइक में मार गिराया गया है। यह कार्रवाई पिछले सप्ताह यूरोपियन अस्पताल के पास की गई थी, जिसे हमास द्वारा कमांड और कंट्रोल सेंटर के तौर पर उपयोग करने की खबर थी।
कौन था मोहम्मद सिनवार?
-
मोहम्मद सिनवार, मारे गए हमास प्रमुख याह्या सिनवार का छोटा भाई था।
-
याह्या सिनवार को इजरायली सेना ने 2023 के अक्टूबर महीने में एक बड़े सैन्य अभियान के दौरान मार गिराया था।
-
मोहम्मद ने याह्या की मौत के बाद हमास के मिलिट्री विंग की कमान संभाली थी और गाजा पट्टी में डी फैक्टो लीडर बन गया था।
हमले के विवरण और सुरंग से शव बरामद
इजरायली सेना ने पिछले हफ्ते खान यूनिस में यूरोपियन अस्पताल के मैदान में मौजूद भूमिगत सुरंगों (टनल्स) को निशाना बनाया था।
-
सऊदी चैनल अल हदथ और द वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार,
→ एक सुरंग से मोहम्मद सिनवार और उसके 10 अन्य साथियों के शव बरामद किए गए हैं।
→ इस हमले में हमास के रफाह ब्रिगेड के कमांडर मोहम्मद शबाना के भी मारे जाने की पुष्टि हुई है।
पृष्ठभूमि और रणनीतिक महत्व
-
मोहम्मद सिनवार को मई 2023 में हमास के प्रसिद्ध सैन्य प्रमुख मोहम्मद दाईफ की मौत के बाद नेतृत्व की जिम्मेदारी दी गई थी।
-
माना जाता है कि वह गाजा की सुरंग-आधारित लड़ाई नीति, रॉकेट हमलों और अपहरण योजनाओं के पीछे रणनीतिकारों में से एक था।
इजरायल की ओर से हमास के शीर्ष नेतृत्व को खत्म करने की कोशिशें इस बात का संकेत देती हैं कि गाजा युद्ध अब निर्णायक चरण में प्रवेश कर रहा है। यदि मोहम्मद सिनवार की मौत की पुष्टि होती है, तो यह हमास के लिए बड़ा रणनीतिक और मनोवैज्ञानिक झटका होगा।