बांग्लादेश में 23 दिसंबर को संसदीय चुनाव, पहली बार ईवीएम का इस्तेमाल होगा

punjabkesari.in Thursday, Nov 08, 2018 - 11:34 PM (IST)

ढाकाः बांग्लादेश में 23 दिसंबर को आम चुनाव होंगे। चुनाव आयोग ने सरकार और मुख्य विपक्षी गठबंधन के मध्य चुनाव की तारीखों को लेकर चल रहे गतिरोध के बीच बृहस्पतिवार को संसदीय चुनाव की तारीख का ऐलान किया। मुख्य चुनाव आयुक्त नूर-उल-हुदा ने टीवी पर प्रसारित एक संबोधन में कहा, ‘‘ चुनाव की तारीख 23 दिसंबर है।’’

PunjabKesari

हुदा ने चुनाव की तारीख को अंतिम रूप देने के लिए चार चुनाव आयुक्तों के साथ बैठक की थी, जिसके कुछ घंटों बाद हुदा ने मतदान की तिथि का ऐलान किया। नव निर्मित नेशनल यूनिटी फ्रंट (एनयूएफ) चुनाव की दिनांक को टालने की मांग कर रहा है जबकि सत्ताधारी अवामी लीग ने आयोग से अनुरोध किया था कि वह अपनी योजना पर कायम रहे।

PunjabKesari


आयोग ने पहले कहा था कि वह 28 जनवरी तक चुनाव कराने के लिए संवैधानिक रूप से बाध्य है। विपक्षी पार्टियों ने चुनाव के लोकतांत्रिक नहीं होने का अंदेशा जताया है और प्रदर्शनों की धमकी दी है। हुदा ने सभी सियासी पार्टियों से चुनाव में हिस्सा लेने की गुजारिश की है ताकि बांग्लादेश के विकास के प्रयासों को जारी रखा जा सके और लोकतंत्र को और मजबूत किया जा सके।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News