एंजेला मर्केल चौथी बार बनीं जर्मनी की चांसलर

punjabkesari.in Monday, Sep 25, 2017 - 01:02 AM (IST)

बर्लिनः एंजेला मर्केल चौथी बार बनीं जर्मनी की चांसलर बन गई हैं। रविवार को इसके लिए आम चुनाव हुए थे। कट्टर राष्ट्रवादी दक्षिणपंथी पार्टी अल्टरनेटिव फॉर जर्मनी (एएफडी) भी इस बार एक सीट जीत इतिहास रचते हुए संसद में कदम रखा। 

वहीं, स्थानीय सर्वे में अनुसार दुनिया भर में ख्याति हासिल कर चुकी 63 वर्षीय मर्केल की कंजर्वेटिव क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन (सीडीयू) और सीएसयू गठबंधन दोहरे अंकों के साथ शीर्ष दल बनकर उभर रही थीं। 

एक्जिट पोल के अनुसार मर्केल ने अपने कंजरवेटिव :सीडीयू /सीएसयू: गठजोड़ के साथ करीब 33 प्रतिशत मत हासिल किया। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी सोशल डेमोक्रेट्स और उसके उम्मीदवार मार्टिन शूल्ज दूसरे नम्बर पर रहे और 20 से 21 प्रतिशत वोट हासिल किया।   

हालांकि, इस्लाम विरोधी, आव्रजन विरोधी ‘अल्टरनेटिव फॉर जर्मनी’ (एएफडी) पार्टी ने करीब 13 प्रतिशत वोट हासिल किया और वह जर्मनी की तीसरी सबसे मजबूत पार्टी के रूप में उभरी।  मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चुनाव सुबह छह बजे शुरू हुआ और शाम के 4 बजे खत्म हो गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चुनाव सुबह छह बजे शुरू हुआ और शाम के 4 बजे खत्म हो गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News