अमेरिका के मुहाजिर समूह ने की पाक को सभी सहायता रोकने की अपील

punjabkesari.in Friday, Nov 10, 2017 - 03:58 AM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिकी संगठन वल्र्ड मुहाजिर कांग्रेस (डब्ल्यू एमसी) ने कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान के रुख में कोई बदलाव नहीं आया है और उसने अमेरिका से पाक को दी जाने वाली सभी वित्तीय सहायता रोक देने की मांग की है।

डब्ल्यू एमसी ने दक्षिण एवं मध्य एशिया के कार्यकारी सहायक विदेश मंत्री एलिस जी वेल्स को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें कहा गया है, ‘‘डब्ल्यू एमसी अमेरिकी प्रशासन और संसद से अपील करती है कि वह ऐसे किसी भी देश को सहायता अथवा सहयोग देना बंद करे जो कि हमारे अस्तित्व से घृणा करते हैं और पाकिस्तान कोई अपवाद नहीं है।’’ 

इसमें कहा गया है कि अमेरिका पाकिस्तान को आर्थिक, सैन्य और वित्तीय सहायता मुहैया कराने वाला अब तक का सबसे बड़ा दानदाता है और पाकिस्तान का शक्तिशाली सुरक्षा तंत्र इस मदद का इस्तेमाल आतंकवाद का सफाया करने के बजाए आंतकवाद को मदद पहुंचाने और सुरक्षित पनाहगाह मुहैया कराने में कर रहा है। गौरतलब है कि मुहाजिर उर्दू भाषी लोगों का समूह है जो विभाजन के बाद भारत से चला गया था। 
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News