आेबामा को मिस करेंगे अधिकतर अमरीकी: सर्वेक्षण

punjabkesari.in Thursday, Jan 19, 2017 - 01:26 PM (IST)

वाशिंगटन:अमरीकी राष्ट्रपति बराक आेबामा शुक्रवार को जब व्हाइट हाउस से विदा होंगे तो उनकी लोकप्रियता का ग्राफ बहुत ऊंचा होगा और बहुसंख्यक अमरीकी उनकी कमी महसूस करेंगे।एक सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है।  


सीएनएन-आेआरसी के सर्वेक्षण में पता चला कि आेबामा की लोकप्रियता का आंकड़ा 60 फीसदी है जो उनके पदभार संभालने के पहले साल के जून के बाद से सर्वश्रेष्ठ है।पूर्व के कुछ राष्ट्रपतियों से तुलना करें जो आेबामा लोकप्रियता की सूची में शीर्ष पायदान पर जगह पाते हैं।जनवरी,2001 में पद से विदा होने के समय बिल क्लिंटन की लोकप्रियता 66 फीसदी थी और जनवरी,1989 में रोनाल्ड रीगन की लोकप्रियता का ग्राफ 64 फीसदी पर था।


अमरीका के 65 फीसदी लोग मानते हैं कि आेबामा का कार्यकाल सफल रहा है।25 फीसदी लोग कहते हैं कि आेबामा अमरीकी इतिहास के सबसे महान राष्ट्रपतियों में से एक हैं।सर्वेक्षण में शामिल करीब 23 फीसदी लोग आेबामा को विफल राष्ट्रपति मानते हैं।व्हाइट हाउस से विदाई के समय जॉर्ज डब्ल्यू बुश की विफल मानने वालों का आंकड़ा 46 फीसदी था।आेबामा अपना दो कार्यकाल पूरा करके शुक्रवार को व्हाइट हाउस से विदा होंगे।डोनाल्ड ट्रंप अमरीका के नए राष्ट्रपति के तौर पर पदभार संभालने जा रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News