1000 दिन तक लगातार Periods Pain से तड़पती रही, डॉक्टर भी हैरान! जिंदगीभर की बचत कर दी खर्च
punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 10:43 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क। महिलाओं को पीरियड्स के दौरान कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है जिनमें मूड स्विंग्स, उल्टी, थकान जैसी परेशानियाँ आम हैं लेकिन क्या हो अगर कोई महिला सालों तक लगातार पीरियड्स का दर्द झेलती रहे? यह सच हुआ अमेरिका की एक महिला के साथ जिसने 1000 से अधिक दिनों तक बिना रुके पीरियड्स झेले।
टीक टॉक यूजर पोपी ने हाल ही में अपने फॉलोअर्स से साझा किया कि वह पिछले तीन सालों से लगातार पीरियड्स की समस्या से जूझ रही हैं। इसके बावजूद कई डॉक्टरों से सलाह लेने के बाद भी उनकी समस्या की वजह का पता नहीं चल सका। पोपी ने बताया कि एक दिन जब उन्होंने अल्ट्रासाउंड करवाया तो अंततः इस समस्या के पीछे का कारण सामने आया। पोपी ने खुलासा किया कि "मेरे पहले अल्ट्रासाउंड में यह साफ हो गया था लेकिन किसी ने मुझे इसके बारे में बताया नहीं।"
महिला ने बताया कि वह हमेशा अपने माहवारी चक्र के दौरान परेशान रहती थीं लेकिन इसके बाद की स्थिति और भी जटिल हो गई। नियमित रूप से पीरियड्स तो होते ही थे इसके साथ ही उन्हें अत्यधिक दर्द, सिरदर्द और उल्टियाँ भी होती थीं। यहां तक कि उनका आयरन लेवल काफी गिर गया था जिससे उनकी हड्डियां और मांसपेशियां भी दुखने लगी थीं। पोपी के मुताबिक पीसीओएस (PCOS) के बावजूद उनका इलाज सफल नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें: हॉट-एयर-बैलून शो, 80 फीट से गिरा युवक, मौत: स्कूली बच्चे इसमें सैर करने वाले थे
पोपी की परेशानी और बढ़ गई जब डॉक्टरों द्वारा किए गए टेस्ट और दवाइयों के बाद भी उनकी ब्लीडिंग रुकने का नाम नहीं ले रही थी। उनकी हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही थी और मानसिक स्थिति भी प्रभावित हो रही थी। इस दौरान वह डिप्रेशन का शिकार हो गईं।
हालांकि इस कठिन समय में पोपी को राहत मिली जब उसने अपनी समस्या के बारे में एक नई जानकारी खोजी। लगभग 950 दिन तक अनजाने में झेलने के बाद पोपी ने यह पता लगाया कि वह "बाइकॉर्नुएट यूट्रस" नामक एक दुर्लभ स्थिति से पीड़ित हैं जिससे महिलाओं को लंबे समय तक पीरियड्स, पेल्विक दर्द और अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है। यह स्थिति गर्भाशय के आकार से संबंधित होती है जिसमें गर्भाशय एक सामान्य रूप से डिवाइड होकर दो चैंबर में बंट जाता है।
यह भी पढ़ें: High Court का रेप पीड़िता पर आरोप – 'खुद दिया मुसीबत को न्यौता'
यह स्थिति 5% से भी कम महिलाओं को प्रभावित करती है और कई महिलाओं में इसके लक्षण नजर नहीं आते लेकिन जो महिलाएं इससे प्रभावित होती हैं उन्हें कड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस स्थिति के कारण लगातार ब्लीडिंग, दर्द और असुविधा हो सकती है। पोपी ने बताया कि उसने कई सालों तक अपनी सेविंग्स पीरियड पैड, नए कपड़े और चादरों पर खर्च कर दी थीं और हर दिन उसे यह तकलीफ भरा समय महसूस हुआ था।
अब राहत पाने के लिए पोपी ने कई मेडिकल प्रक्रियाओं का चुनाव किया है जिसमें हार्मोनल परीक्षण, IUD की सर्जरी और गर्भाशय की परत से असामान्य टिश्यू को हटाना शामिल है। इसके अलावा वह अपने डॉक्टर के साथ गर्भाशय के आकार को ठीक करने के लिए सर्जरी पर विचार कर रही हैं।
पोपी ने कहा, "मुझे हर दिन बिना ब्लीडिंग के सोचना स्वर्ग जैसा लगता है।"