अमेरिका की 2 टूक- आतंकवाद पर लगाम लगाए पाक

punjabkesari.in Friday, Nov 17, 2017 - 05:53 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान को सख्त संदेश में एक शीर्ष अमेरिकी जनरल ने देश के सैन्य नेतृत्व से कहा कि क्षेत्र में सुरक्षा और स्थिरता लाने के लिए इस्लामाबाद को अपनी सरजमीं और सीमा पार से आतंकवादियों की गतिविधियों पर लगाम लगानी चाहिए। अमेरिकी दूतावास से जारी एक बयान के मुताबिक दो दिवसीय दौरे पर यहां आए अमेरिकी सेंट्रल कमांड (सेंटकम) कमांडर जनरल जोसेफ वोटेल ने बेहतर पाकिस्तान-अफगानिस्तान संबंधों और सीमा के दोनों तरफ समन्वित सैन्य अभियान सहित सीमा सुरक्षा बढ़ाने की जरूरत बतायी। 

अपने दौरे के दौरान वोटेल ने सेना प्रमुख जनरल कमर बाजवा, ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष जनरल जुबैर हयात और इंटर-र्सिवसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल नवीद मुख्तार सहित पाकिस्तान के वरिष्ठ सैन्य कमांडरों से मुलाकात की। माना जा रहा है कि इस्लामाबाद का उनका यह दौरा अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मेटिस के आगामी दौरे की तैयारियों का जायजा लेने के लिए है। रक्षा मंत्री अगले महीने पाकिस्तान का दौरा कर सकते हैं ।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News