क्यों इस देश के पिता अपने बच्चों को दे रहे कंडोम और मां बैग में रख रही गर्भनिरोधक गोलियां, वजह चौंकाने वाली!
punjabkesari.in Wednesday, Aug 13, 2025 - 03:44 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क। जहां एक समय माता-पिता बच्चों से कुछ मुद्दों पर बात करने से भी हिचकिचाते थे वहीं अब समय पूरी तरह बदल गया है। अमेरिका में एक नया और अजीबोगरीब ट्रेंड देखने को मिल रहा है। यहां माता-पिता अपने कॉलेज जाने वाले बच्चों को सिर्फ नोटबुक और पेंसिल ही नहीं, बल्कि कंडोम, गर्भनिरोधक गोलियां और ड्रग्स के ओवरडोज से बचाने वाली दवाएं भी उनके बैग में रख कर भेज रहे हैं। इस अनोखी किट को "कॉलेज सर्वाइवल किट" नाम दिया गया है।
क्यों शुरू हुआ यह नया चलन?
रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में फेंटानिल (Fentanyl) जैसी ड्रग्स अब 18 से 45 साल के युवाओं की मौत का सबसे बड़ा कारण बन गई है। 2023 में 50,000 से ज़्यादा किशोरों ने ड्रग्स के गलत इस्तेमाल की बात स्वीकार की और इसके इस्तेमाल में 47% की भारी बढ़ोतरी हुई है। कई मामलों में तो युवाओं को यह भी पता नहीं होता कि उन्होंने फेंटानिल ले लिया है।
यह भी पढ़ें: शादी के दो साल बाद भी नहीं हो रहा था बच्चा, पत्नी के साथ सोने की बात पर बिगड़ी पति की नियत तो...
ऐसे में माता-पिता बच्चों को सिर्फ पढ़ाई के लिए ही नहीं बल्कि जीवन की मुश्किल परिस्थितियों के लिए भी तैयार कर रहे हैं। इस किट में नारकैन जैसी दवा शामिल है जो ओपिऑइड ओवरडोज के असर को तुरंत खत्म कर देती है और जान बचा सकती है। इसके साथ-साथ प्लान-बी और कंडोम जैसी चीजें भी दी जा रही हैं ताकि अनचाही गर्भावस्था और यौन रोगों से बचा जा सके।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है यह ट्रेंड
सोशल मीडिया पर "कॉलेज सर्वाइवल किट" का यह ट्रेंड तेजी से फैल रहा है। इडाहो की 42 वर्षीय जेमी ग्रीन ने अपनी बेटी के लिए बनाई गई ऐसी ही एक किट का वीडियो शेयर किया जिसे 56 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा।
हालांकि कुछ लोगों ने इसकी आलोचना करते हुए इसे "गलत संदेश" बताया है लेकिन किशोर मनोवैज्ञानिक यामालिस डियाज़ का कहना है कि यह बच्चों को ड्रग्स या यौन संबंध के लिए प्रोत्साहित करना नहीं है बल्कि उन्हें समझदारी से फैसला लेने और सुरक्षित रहने के लिए तैयार करना है। 50 वर्षीय ग्रेटचेन शेफर जैसी माताएं मानती हैं कि भले ही उनके बच्चे ड्रग्स का इस्तेमाल न करते हों लेकिन किसी भी आपात स्थिति में उनके पास अपनी सुरक्षा के लिए ये चीजें होनी चाहिए।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
डोनाल्ड ट्रंप के फैसले ने चौंकाया...अमेरिका में इन खिलाड़ियों पर लगा बैन, पूरी दुनिया में मचा हड़कंप

भारत एक साथ 3 दुश्मनों से लड़ रहा जंग! SCO समिट में चीन से भी ली सीधी टक्कर, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ बना वजह
