गोलीबारी में भारतीय को बचाने वाला अमरीकी नागरिक सम्मानित

punjabkesari.in Sunday, Mar 26, 2017 - 05:43 PM (IST)

ह्यूस्टन: ह्यूस्टन में भारतीय-अमरीकी समुदाय ने यहां इंडिया हाउस ह्यूस्टन के 14वें वार्षिक समारोह में पिछले महीने कंसास में भारतीय मूल के नागरिक श्रीनिवास कुचिभोटला को बचाने के लिए बंदूक की गोली का सामना करने वाले 24 वर्षीय अमरीकी नागरिक  इयान ग्रिलॉट को  ह्यूस्टन में ‘‘अ ट्रू अमरीकन हीरो’’ के रूप में सम्मानित किया और कंसास में घर खरीदने में उसकी मदद करने के लिए 100,000 डालर इकट्ठा किया।

 पिछले महीने कंसास में एक बार में एक सेवानिवृत्त नौसेनाकर्मी द्वारा एक भारतीय को गोली मारे जाने की घटना के दौरान बीच-बचाव करने की कोशिश में इयान ग्रिलॉट घायल हो गया था। गोलीबारी में 32 वर्षीय श्रीनिवास कुचिभोटला की गोली लगने से मौत हो गई थी और उसका सहयेागी अलोक मदसानी गंभीर रूप से घायल हो गया था। इंडिया हाउस ह्यूस्टन ने फेसबुक पेज पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा, ‘‘ह्यूस्टन में भारतीय-अमरीकी समुदाय की आेर से, इंडिया हाउस ने इयान ग्रिलॉट के निस्वार्थ कार्य के लिए उन्हें सम्मानित किया और एक घर खरीदने में उनकी मदद करते हुये उनका आभार प्रकट किया।’’  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News