Video: धुआं-धुआं हुआ एयरपोर्ट... 172 पैसेंजर्स को लेकर जा रहा अमेरिकी एयरलाइंस का विमान हुआ हादसे का शिकार

punjabkesari.in Friday, Mar 14, 2025 - 09:08 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क। बीती शाम 172 पैसेंजर्स को लेकर जा रहे अमेरिकन एयरलाइंस के एक विमान में अचानक आग लग गई जिससे एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई। यह हादसा डेनवर एयरपोर्ट के गेट नंबर C38 पर हुआ जहां विमान ने लैंडिंग के बाद खड़े होते ही धुआं उठना शुरू कर दिया। धुएं का अंबार देखकर विमान में बैठे यात्रियों और एयरपोर्ट पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया।

घटना के समय विमान में 172 यात्री सवार थे और साथ ही 6 क्रू मेंबर भी मौजूद थे। रिपोर्ट्स के अनुसार यह घटना शाम 6:15 बजे की है जब विमान ने एयरपोर्ट पर लैंडिंग की थी और पार्किंग में खड़े होते ही अचानक धुआं उठने लगा। धुआं इतना खतरनाक था कि यह विमान के अंदर और बाहर दोनों जगह दिखाई देने लगा जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई।

 

 

 

 

विमान के इंजन में आग लगने की जानकारी सामने आई है। जैसे ही यह घटना घटी तुरंत सभी यात्रियों को सुरक्षित तरीके से विमान से बाहर निकाल लिया गया और उन्हें टर्मिनल तक पहुंचाया गया। क्रू मेंबर्स ने सूझबूझ दिखाते हुए यात्रियों को जल्दी बाहर निकाला और उनकी मदद की। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई भी यात्री या क्रू मेंबर घायल नहीं हुआ। इसके साथ ही विमान में लगी आग पर भी काबू पा लिया गया और स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया।

फिलहाल इस हादसे के बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और मामले की पूरी जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News