मौत का ऐसा गम! अपने भोजन पर मसाले की तरह छिड़कती पति की अस्थियां, फिर उसे अपनी जीब से...

punjabkesari.in Thursday, Jan 15, 2026 - 04:32 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क। प्यार और पागलपन के बीच की लकीर कब धुंधली हो जाती है इसका एक रोंगटे खड़े कर देने वाला उदाहरण अमेरिका से सामने आया है। यहां कैसी (Cassie) नाम की एक महिला ने अपने पति की मौत के बाद जो किया उसने पूरी दुनिया के चिकित्सा जगत और मनोवैज्ञानिकों को हैरान कर दिया। पति के वियोग में टूटी यह महिला उसकी अस्थियों को खाने (Ashes Eating Addiction) की आदी हो गई थी।

एक सदमा और अजीबोगरीब शुरुआत

कैसी की जिंदगी तब तबाह हो गई जब उसके पति की अचानक अस्थमा अटैक से मृत्यु हो गई। वह अपने पति से इस कदर प्यार करती थी कि उसने उनकी अस्थियों को कभी खुद से दूर नहीं होने दिया। एक दिन अस्थि कलश से कुछ राख कैसी के हाथों पर गिर गई। अपने पति के प्रति अगाध प्रेम के कारण उसने राख को धोने के बजाय उसे चाट लिया। धीरे-धीरे यह एक ऐसी लत बन गई कि कैसी अपने हर भोजन पर पति की अस्थियों की राख को किसी मसाले की तरह छिड़क कर खाने लगी।

सड़े हुए अंडे जैसा स्वाद, फिर भी मजबूरी

कैसी ने एक इंटरव्यू में अपनी इस अजीबोगरीब लत के बारे में खुलकर बताया। उसने साझा किया कि राख का स्वाद सड़े हुए अंडे जैसा बेहद खराब था लेकिन वह खुद को रोक नहीं पाती थी। कैसी का कहना था, मैं अपने पति को खोना नहीं चाहती इसलिए उन्हें खाकर अपने शरीर के भीतर समा लेना चाहती हूं।

यह भी पढ़ें: Delhi Pollution से डरे दुनिया के तीसरे नंबर के दिग्गज खिलाड़ी एंडर्स एंटोनसन, इंडिया ओपन से वापस लिया नाम

क्या कहते हैं चिकित्सा विशेषज्ञ?

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार यह कोई सामान्य व्यवहार नहीं बल्कि एक गंभीर ईटिंग डिसऑर्डर है जिसे पिका (Pica) कहा जाता है।

  • पिका (Pica) क्या है? यह एक ऐसी मानसिक और शारीरिक स्थिति है जिसमें व्यक्ति उन चीजों को खाने लगता है जो खाद्य पदार्थ नहीं हैं (जैसे मिट्टी, राख, चॉक, पेंट या बाल)।

  • खतरनाक परिणाम: डॉक्टरों ने चेतावनी दी थी कि अस्थियों की राख में भारी मात्रा में कैमिकल्स और टॉक्सिन्स होते हैं जो शरीर के अंगों को नुकसान पहुंचा सकते हैं और जानलेवा साबित हो सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News