तालिबान से वार्ता नहीं करेगा अमेरिका, करेंगे उसका खात्मा: ट्रंप

punjabkesari.in Wednesday, Jan 31, 2018 - 12:21 AM (IST)

वाशिंगटन/काबुल: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अमेरिका के तालिबान के साथ कोई वार्ता नहीं किए जाने की घोषणा के साथ ही शांति वार्ता पुन: बहाल होने की संभावना पर फिर विराम लग गया। 

ट्रंप ने उनसे मिलने आए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों से सोमवार को कहा था कि उनका प्रशासन अमेरिकी युद्ध के सबसे लंबे गतिरोध को समाप्त करना चाहता है। उन्होंने कहा," दोनों तरफ से निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं। बमबारी बच्चों और परिवारों के बीच हो रही है, बमबारी में अफगानिस्तानी मारे जा रहे हैं।" अमेरिकी राष्ट्रपति का यह बयान काबुल में हुए आत्मघाती हमले के बाद आया है जिसमें 103 लोगों की मौत हुई थी और दो सौ से अधिक लोग घायल हुए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News