चुनाव में गड़बड़ी के आरोप लगाना बंद करे अमेरिका: चीन

punjabkesari.in Friday, Sep 28, 2018 - 10:03 AM (IST)

बीजिंगः चीन ने अमरीका से ऐसे बयानों और शब्दों के इस्तेमाल से परहेज करने को कहा है जो चीन-अमेरिका संबंध और दोनों देशों के नागरिकों के लिए नुकसानदेह हो। चीन की संवाद समिति शिन्हुआ ने बताया कि अमरीका में 2018 के मध्यावधि चुनाव में चीन के हस्तक्षेप करने के प्रयास के बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा कि अमेरिका को ऐसे बयानों और शब्दों के इस्तेमाल से बचना चाहिए जो चीन-अमेरिका संबंध और दोनों देशों के नागरिकों के लिए नुकसानदेह हो।  

उन्होंने कहा, चीन की विदेश नीति की परंपरा है कि वह अन्य देशों के आंतरिक मामलों में दखल नहीं देता जिसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी सराहना भी की गई है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय को स्पष्ट रूप से मालूम है कि कौन देश अधिकतर अन्य देशों के आंतरिक मामलों में दखल देता है। उन्होंने अमरीका से अनुचित आरोप लगाने और बदनाम करने की कोशिश बंद करने की अपील की।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News