आसिम मुनीर की मुराद ट्रंप ने कर दी पूरी, अमेरिका ने BLA को आतंकवादी संगठन किया घोषित
punjabkesari.in Tuesday, Aug 12, 2025 - 05:50 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः पाकिस्तानी आर्मी चीफ आसिम मुनीर की मनचाही मुराद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूरी कर दी। अमेरिकी विदेश विभाग ने बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) और उसकी शाखा मजीद ब्रिगेड को विदेशी आतंकी संगठन (FTO) के रूप में घोषित कर दिया है। इससे पहले 2019 में ही BLA को स्पेशली डेजिगनेटेड ग्लोबल टेररिस्ट (SDGT) सूची में शामिल किया गया था।
क्या है नया कदम?
-
मजीद ब्रिगेड को BLA का एक अन्य नाम (alias) मानकर SDGT सूची में भी शामिल किया गया है। इसके बाद यह दोनों समूह अमेरिकी कानून के तहत अवैध वित्तीय सहायता और समर्थन से दूर होंगे।
BLA ने किन हमलों की ली जिम्मेदारी?
-
2024 में: कराची एयरपोर्ट और ग्वादर पोर्ट अथॉरिटी कॉम्प्लेक्स के पास आत्मघाती हमलों की जिम्मेदारी।
-
2025 में मार्च: कोइटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन का अपहरण, जिसमें 31 नागरिक व सुरक्षाकर्मियों की मौत और 300 से अधिक यात्री बंधक बने थे।
अमेरिकी रुख: आतंकवाद के विरुद्ध प्रतिबद्धता
-
राज्य विभाग के अनुसार यह कदम "ट्रंप प्रशासन की आतंकवाद विरोधी प्रतिबद्धता" को दर्शाता है।
-
ऐसा नामांकन आतंकवादी गतिविधियों के लिए मिलने वाले समर्थन को फैलने से रोकने का असरदार तरीका है।
क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया
-
इस घोषणा को पाकिस्तान के बलौचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगटी ने स्वागत किया, जिन्होंने संघीय सरकार और सेना प्रमुख को इस मामले में सहयोग के लिए सराहा।
-
यह कदम पाक-यूएस सुरक्षा सहयोग को मजबूत करने की दिशा में उठाया गया एक कदम माना जा रहा है।