अमेरिकाः राष्ट्रपति बाइडेन साइकिल से गिरे, सुरक्षित

punjabkesari.in Sunday, Jun 19, 2022 - 01:06 AM (IST)

रेहोबोथ बीचः राष्ट्रपति जो बाइडेन डेलावेयर में अपने बीच हाउस के पास केप हेनलोपेन स्टेट पार्क के पास शनिवार को साइकिल से उतरने की कोशिश करते हुए गिर पड़े, हालांकि उनका कहना है कि उन्हें कोई चोट नहीं आई है। घटना के तुरंत बाद अमेरिका सीक्रेट सर्विस एजेंट्स ने राष्ट्रपति को उठने में मदद की। उसके तुरंत बाद बाइडेन ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं ठीक हूं।'' 
PunjabKesari
उन्होंने कहा, ‘‘बस मेरा पैर फंस गया था।'' गौरतलब है कि 79 वर्षीय राष्ट्रपति बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडन सुबह साइकिल पर घूमने निकले थे और अपने शुभचिंतकों से मिलने के लिए आगे बढ़ रहे थे। हेलमेट पहने हुए बाइडेन साइकिल से उतरने का प्रयास करते हुए नीचे गिर पड़े। दायीं ओर गिरने के बाद संभलते हुए बाइडेन तुरंत खड़े हो गए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News