चंद सैंकेड में महिला के लिए आग बनकर आई मौत

punjabkesari.in Monday, Apr 30, 2018 - 12:43 PM (IST)

न्यू यॉर्क: अमेरिका के न्यू यॉर्क शहर में एक घर में आग लगने की घटना में भारतीय मूल की एक महिला और उसके दादा -दादी की मौत हो गई जबकि महिला के दो बच्चे घायल हो गए। मीडिया की एक रिपोर्ट में बताया गया कि शनिवार को हुए इस दुखद हादसे में हरलीन मग्गू और उसके दादा - दादी रागवीर कौर कैंठ (82) और प्यारा कैंठ (87) की मौत हो गई।  दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हरलीन की आठ वर्षीय बेटी और छह वर्षीय बेटा इमारत में फंस गए थे। दमकल कर्मियों ने दोनों को वहां से बाहर निकाला। नासाउ यूनिर्विसटी मेडिकल सेंटर में भर्ती दोनों बच्चों में से लड़की की हालत गंभीर बताई जा रहा और लड़के की हालत स्थिर है।  

 'मैंने इस तरह की भीषण आग कभी नहीं देखी थी'
न्यू यॉर्क शहर के दमकल विभाग के उप - प्रमुख माइकल गाला ने रिपोर्ट में बताया कि घर में सात अन्य लोग भी मौजूद थे जिन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। ये सभी गंभीर रूप से घायल हैं लेकिन इनकी जान को कोई खतरा नहीं बताया जा रहा है।  परिवार की एक करीबी रिश्तेदार रंजीत कौर ने बताया कि उन्होंने घर में फंसे लोगों की चीखें सुनी। उन्होंने कहा , यह बहुत बड़ी त्रासदी है , मैंने इस तरह की भीषण आग कभी नहीं देखी थी। ’’ दमकल अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं और इस बारे में सुनिश्चित नहीं हैं कि आग कहां से लगी।  शहर के एक जन प्रतिनिधि डेविड वेप्रिन ने कहा , इन घरों में लकडिय़ां बहुत ज्यादा होती हैं और इससे आग लगने पर यह तेजी से फैलती है। ’’ उन्होंने कहा , ऐसे ज्यादातर घरों में आग लगने की सूचना देने वाले अलार्म नहीं होते। हमें लोगों को इस बारे में शिक्षित करने की जरूरत है। यह वास्तव में एक दुखद घटना है। ’’     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News