अमरीकाः शौचालय बनाने के लिए लड़ी लंबी कानूनी लड़ाई,अखिर मिली जीत

punjabkesari.in Thursday, May 24, 2018 - 10:34 AM (IST)

वाशिंगटनः हमने अक्सर भारत में टॉयलट बनाने की मुहिम के बारे में सुना है पर विदेश से भी एक एेसा ही मामला सामने आया है। दरअसल अमरीका के रहने वाले एक  ट्रांसजेंडर ने अपने स्कूल में शौचालय बनाने के लिए लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी। उसका केस कोर्ट में काफी समय से चल रहा था जिस पर कोर्ट ने फैसला उसके हक में सुनाया है और उस स्कूल में टॉयलट बनाने की इजाजत दे दी है। 
PunjabKesari
फरवरी में राष्ट्रपति डोनाल्ड के प्रशासन ने अपने पूर्ववर्ती बराक ओबामा द्वारा निर्धारित इस नियम को पलट दिया था कि पब्लिक स्कूल ट्रांसजेंडर बच्चों , यदि वे पुरुष जैसा दिखते हैं तो पुरुष शौचालय और यदि महिला जैसा दिखते हैं तो महिला शौचालय का उपयोग करने देंगे। इसमें उनके जन्म प्रमाणपत्र का ख्याल नहीं रखा जाएगा।  उस फैसले के बाद अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने मार्च में गाविम ग्रिम का मामला फिर से विचार के लिए निचली अदालत को भेजा था। अमरीका के जिला न्यायाधीश एरेंडा राइट एलेन से ग्लोसेस्टर काउंटी विद्यालय के बोर्ड का मामला खारिज करने का प्रस्ताव खारिज होने पर ग्रिम ने कहा , ‘‘ मैं काफी राहत महसूस करता हूं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News