यूक्रेन की तबाही देख भड़के डोनाल्ड ट्रंप, रूस पर और प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रहा है अमेरिका
punjabkesari.in Sunday, Sep 07, 2025 - 11:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क: यूक्रेन पर रूस के बढ़ते हमलों और तबाही को देखकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस पर और कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाने की चेतावनी दी है। रविवार को व्हाइट हाउस में मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि रूस को युद्ध रोकने और बातचीत की मेज पर लाने के लिए अमेरिका प्रतिबंधों का दूसरा चरण लागू करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
ट्रंप की चेतावनी
ट्रंप ने कहा कि अब तक लगाए गए प्रतिबंध पर्याप्त नहीं हैं। अगर रूस ने अपनी आक्रामकता जारी रखी तो अमेरिका और सख्त कदम उठाएगा। उनका मकसद साफ है - रूस को युद्ध खत्म करके शांति वार्ता शुरू करने के लिए मजबूर करना। ट्रंप ने यूरोपीय सहयोगियों से भी समर्थन की अपील की और कहा कि रूस की हरकतें वैश्विक शांति के लिए खतरा हैं।
यूक्रेन पर रूस का हमला
ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में आया है जब रूस ने यूक्रेन पर बड़े हमले तेज कर दिए हैं। रूस ने एक साथ 800 से ज्यादा ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया, जिसमें पहली बार राजधानी कीव में यूक्रेन सरकार की मुख्य इमारत को सीधे निशाना बनाया गया। यूक्रेन की प्रधानमंत्री यूलिया स्विरिदेंको ने बताया कि हमले में इमारत की छत और ऊपरी मंजिलें क्षतिग्रस्त हो गईं और आग लग गई।
जेलेंस्की का बयान
यूक्रेन की वायु सेना के अनुसार, नौ मिसाइलें और 56 ड्रोन देश के 37 स्थानों पर गिरे। इन हमलों में चार लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक बच्चा और एक युवती भी शामिल हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने इन हमलों को युद्ध को लंबा खींचने की एक सोची-समझी साजिश बताया। उन्होंने कहा कि रूस जानबूझकर युद्ध बढ़ा रहा है ताकि दुनिया की राजनीतिक इच्छाशक्ति खत्म हो जाए।