America: फ्लोरिडा तट से टकराया तूफान ‘इडालिया'', सड़कों पर भरा पानी...तेज हवाओं से उड़ गईं घरों की छतें

punjabkesari.in Thursday, Aug 31, 2023 - 10:34 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: तूफान ‘इडालिया' बुधवार को तेज हवाओं के साथ फ्लोरिडा तट से टकराया जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। सड़कों पर पानी भर गया है जिसमें कार जैसे वाहन नाव की तरह तैरते नजर आ रहे हैं। स्थानीय लोगों ने सुरक्षित स्थानों की ओर जाना शुरू कर दिया है। पेरी शहर के निवासी बेलोन्ड थॉमस ने कहा कि हम पर तो मानो कहर टूट पड़ा है। खतरनाक श्रेणी-तीन के तूफान ‘इडालिया' ने बुधवार सुबह 7 बजकर 45 मिनट पर कीटन बीच के पास 205 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं के साथ दस्तक दी।

 

हालांकि, दोपहर को तूफान कुछ कमजोर पड़ गया और हवाओं की रफ्तार 113 किलोमीटर प्रति घंटे रह गई। तेज हवाओं के असर से घरों की छतें उखड़ गईं और पेड़ धराशायी हो गए। फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डेसेंटिस ने कहा कि फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। राहत की बात यह रही कि पिछले वर्ष फोर्ट मायर्स क्षेत्र में आए तूफान ‘इयान' की तरह ‘इडालिया' के कारण जनहानि नहीं हुई। फ्लोरिडा में जिस क्षेत्र से तूफान टकराया वहां की आबादी काफी कम है और यह राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में से एक है। पिछले साल आए तूफान ‘इयान' के कारण 149 लोगों की मौत हो गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News