पत्नी की ‘कर चोरी’ व अमरीकी ग्रीन कार्ड ने तोड़ा सुनक का ब्रिटिश PM बनने का सपना

punjabkesari.in Monday, Apr 11, 2022 - 10:57 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: पत्नी की ‘कर चोरी’ व अमरीकी ग्रीन कार्ड ने ब्रिटेन राजकोष के चांसलर ऋषि सुनक का ब्रिटिश पी.एम. बनने का सपना तोड़ दिया है। ब्रिटेन के वरिष्ठ कंजर्वेटिव नेताओं ने ऋषि सुनक के अगले प्रधानमंत्री बनने की संभावना को खारिज कर दिया है। कंजर्वेटिव्स का मानना है कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को ऋषि सुनक को उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति के कर मामलों पर मचे हंगामे के बाद अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल करते हुए चांसलर के पद से हटाना होगा। 

सुनक की पत्नी और इन्फोसिस के सह-संस्थापक एन.आर. नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता के भुगतान के लिए सहमत होने के बाद पूर्व मंत्री ने कहा कि ङ्क्षचता यह है कि पार्टी पतन की ओर बढ़ रही है। पूर्व मंत्री ने कहा कि उन्होंने जिस तरह अपने मामलों को व्यवस्थित किया है, वह यह नहीं दर्शाता है कि वह ब्रिटेन के लिए भी प्रतिबद्ध हैं। इससे पहले बीते शुक्रवार को यह खुलासा हुआ था कि सुनक पिछले 19 महीने से चांसलर और वित्तमंत्री रहते हुए अमरीकी ग्रीन कार्ड का इस्तेमाल कर रहे थे। वहीं अक्षता मूर्ति के कर मामले एक अखबार में कैसे लीक किए गए, ब्रिटिश सरकार ने इसकी आंतरिक जांच शुरू कर दी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News