PoK में हालात को लेकर अमरीका चिंतित, मतभेदों को शांति से सुलझाने की अपील

punjabkesari.in Wednesday, Aug 24, 2016 - 11:37 AM (IST)

वाशिंगटन: पाक अधिकृत कश्मीर में मानवाधिकारों की स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए अमरीका ने मतभेदों पर शांतिपूर्ण तरीके और एक वैध राजनीतिक प्रक्रिया के जरिए काम करने की अपील की है । विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता मार्क टोनर ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘पीआेके में मानवाधिकारों की स्थिति को लेकर हम चिंतित हैं । हमने अपनी मानवाधिकारों की रिपोर्ट में इसका जिक्र कई साल तक किया है ।’’

पाक अधिकृत कश्मीर में मानवाधिकारों की स्थिति के बारे में सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘हम हमेशा से पाकिस्तान में सभी पक्षों से अपील करते आए हैं कि वे अपने मतभेदों पर शांतिपूर्ण तरीके से और एक वैध राजनीतिक प्रक्रिया के तहत काम करें।’’  टोनर ने कहा, ‘‘कश्मीर के बारे में हमारी नीति सर्वविदित है ।’’ इस माह की शुरूआत में गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र में मानवाधिकारों के उल्लंघन और पाकिस्तानी सुरक्षा बलों की कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन किए गए थे ।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News