अफगानिस्तान में असफलता के लिए पिछले प्रशासन नहीं, केवल बाइडेन जिम्मेदार: ट्रम्प

punjabkesari.in Friday, Oct 01, 2021 - 01:34 PM (IST)

वाशिंगटन: अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अफगानिस्तान से सैनिकों की वापसी को लेकर राष्ट्रपति जो बाइडेन पर निशाना साधते हुए कहा कि सेना की निकासी योजना एक बच्चे जैसी सोच (बचकाना हरकत) है और इसके लिए केवल बाइडेन प्रशासन ही जिम्मेदार है। 

ट्रम्प ने अपने बयान में कहा कि अफगानिस्तान से असफल और शर्मनाक वापसी का पिछले प्रशासनों या फिर 20 वर्ष पहले की घटनाओं से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि इस शर्मनाक वापसी का कारण यह है कि अमरीकी नागरिकों के वहां से निकलने से पहले बाइडेन प्रशासन ने सेना की वापसी कराई और विश्व में उच्च क्षमता वाले 82 अरब डॉलर के सैन्य उपकरण वहां छोड़ दिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News