corona virus: शख्स को मस्ती में खाने-पीने के सामान पर खांसना पड़ गया महंगा,   पुलिस बोली- ''लोग मर रहे हैं और...

punjabkesari.in Monday, Mar 30, 2020 - 02:30 PM (IST)

 

लंदन: विश्व के अधिकांश (अब तक 185) देशों में फैल चुके कोरोना वायरस (कोविड 19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं लेे रहा है और इस खतरनाक वायरस से दुनिया भर में अब तक 33509 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 704000 लोग इससे संक्रमित हैं। वहीं कोरोना वायरस (CoronaVirus) के खतरे के बीच अमेरिका (America) के टेक्सास में एक शख्स को मस्ती में खाने-पीने के सामान पर खांसना महंगा पड़ गया। 

पुलिस ने खाने-पीने के सामान पर मजाक-मजाक में कथित तौर पर खांसी करने वाले किशोर पर उपभोक्ता उत्पादों के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया। अधिकारियों ने बताया कि उत्तरपश्चिम हैरिस काउंटी के ग्रॉसरी स्टोर ने 911 पर फोन किया और गड़बड़ी की शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद अधिकारी वहां पहुंचे। 

फेसबुक पर एक पोस्ट में शेरिफ एड गोन्जालेज ने कहा कि अधिकारियों ने फूड सिटी से आई गड़बड़ी के फोन पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि किशोर ने “जानबूझकर उत्पादों पर खांसी की। ”गोन्जालेज ने लिखा, “साफ तौर पर यह एक मजाक था. लेकिन यह बिलकुल भी मजाकिया नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News