दूध नहीं पीने पर लड़की को दी सजा, हो गई लापता

punjabkesari.in Tuesday, Oct 10, 2017 - 05:10 PM (IST)

ह्यूस्टन: अमेरिका के टेक्सास प्रांत में तीन साल की भारतीय लड़की को उसके पालक पिता (फॉस्टर फादर) ने दूध नहीं पीने पर रात में घर से बाहर खड़े होने की सजा दी और इसके बाद से यह लड़की लापता है।  शेरिन मैथ्यूज को दो साल पहले वेसले मैथ्यूज ने भारत के एक बाल गृह से गोद लिया था।   समाचार चैनल ‘एनबीसी’ के अनुसार शेरिन शनिवार की सुबह तीन बजे से नहीं दिखी है।

अधिकारी केविन परलिच ने बताया कि वेसले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और 250,000 डॉलर के मुचलके पर जमानत दे दी गई।  शेरिन को उसके पिता ने रात के समय दूध पीने को कहा, लेकिन उसने पूरा दूध नहीं पिया। इसके बाद पिता ने उसे घर से बाहर खड़ा रहने की सजा दी।  उसे घर से बाहर खड़ा करने के करीब 15 मिनट बाद जब पिता ने बाहर देखा तो वह वहां नहीं थी। 

पुलिस ने कहा कि पिता ने करीब पांच घंटे तक यह सूचित नहीं किया कि उनकी बेटी लापता है और मामले को रिपोर्ट करने में विलंब निश्चित तौर पर हमारे लिए ङ्क्षचता का विषय है।’  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News