पाक में इस बार एलियंस करवाएंगे चुनाव, मुकाबला भी एलियंस से ही

punjabkesari.in Saturday, May 05, 2018 - 11:07 AM (IST)

इस्लामाबादः अब तक तो चुनावों में पार्टी उम्मीदवार ही किस्मत आजमाते थे लेकिन पाकिस्‍तान में  आम चुनावों को लेकर  प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी का एक एेसा बयान आया है जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है। 

नैशनल असैंबली के स्‍पीकर सरदार अयाज सादिक द्वारा  निचली सदन के सदस्‍यों के लिए आयोजित एक रिसेप्‍शन में अब्‍बासी ने कहा कि इस बार का चुनाव देश की केयरटेकर गवर्नमेंट नहीं करवाएगी, बल्कि एलियंस करवाएंगे। उनकी पार्टी पीएमएल-एन भी आने वाले आम चुनाव में शिरकत करेगी।यानि इस बार वहां पर पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी का मुकाबला भी एलियंस से ही होने वाला है।

उन्‍होंने इस दौरान यह भी कहा कि आगामी आम चुनाव के बाबत नैशनल असैंबली में विपक्ष के नेता सैयद खुर्शीद शाह से उन्‍होंने विचार-विमर्श किया है।हालांकि इसी दौरान उन्‍होंने यह भी साफ कर दिया कि फिलहाल किसी भी पूर्व आर्मी जनरल का नाम इसको लेकर न तो सुझाया गया है और न ही किसी पर विचार किया गया है। मजे की बात ये है कि प्रधानमंत्री अब्‍बासी ने यह सब उस वक्‍त कहा जब मौके पर पत्रकार भी मौजूद थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News