VIDEO:  दिल चीर रही रोते बिलखते बच्चों की आवाजें, घंटो तक चट्टान के नीचे दबे मासूम ने बचावकर्मी को भी किया भावुक

punjabkesari.in Wednesday, Feb 08, 2023 - 11:10 AM (IST)

 इंटरनेशनल डेस्क:  तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप में मौत का आंकड़ा 8,000 के करीब पहुंच गया है। इस बीच अधिकारियों को हर मिनट में एक लाश मिल रही है। वहीं, सीरिया के एलप्पो शहर में एक मासूम बच्चे को बचाने का दर्दनाक वीडियो सामने आया है जिसे देख किसी के भी रौंगटे खड़े हो जाएंगे।  

दरअसल, तुर्की और सीरिया में आए भूकंप में मलबे में दबा एक मासूम जिंदगी की सांसे गिन रहा था कि इस बीच बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी और रेस्क्यू टीम ने मासूम बच्चे को काफी मशक्कत के बाद मलबे से बाहर निकाला। इस दौरान दूसरे बचावकर्मी ने इसका एक वीडियो भी बनाया।

इस बीच लोगों ने बचावकर्मियों को बताया था कि अलेप्पो के जिंदेयर में उनके घर के मलबे के नीचे बच्चा दबा है। इसके बाद बेहद सावधानी से बच्चे को बाहर निकाला गया।  जिसके बाद  तुरंत उसे अस्पताल लेजाया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News