तालिबान ने कहा- अमेरिकी मिसाइल हमले के स्थल से नहीं मिला अल-जवाहिरी का शव

punjabkesari.in Saturday, Aug 06, 2022 - 11:02 PM (IST)

काबुलः तालिबान ने कहा है कि उसे अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में अमेरिकी मिसाइल हमले के स्थल से अल-कायदा आतंकवादी समूह के नेता अयमान अल-जवाहिरी का शव नहीं मिला। इससे पहले सप्ताह में, तालिबान ने कहा था कि उसे अल-जवाहिरी के काबुल में आने और रहने के बारे में कोई जानकारी नहीं है। 

तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने शनिवार को कहा, ‘‘हमें उस जगह पर कोई शव नहीं मिला जहां अमेरिकी ड्रोन ने हमला किया था।'' वॉल स्ट्रीट जर्नल ने पहले अमेरिकी प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी का हवाला देते हुए बताया कि अल-जवाहिरी हाल के महीनों में सिराजुद्दीन हक्कानी के परिसर के पास मध्य काबुल में रह रहा था। 

सूत्रों के अनुसार अल-जवाहिरी 2021 के अंत में काबुल चला गया और हक्कानी के संरक्षण में था। व्हाइट हाउस ने पुष्टि की कि अमेरिका ने 30 जुलाई को काबुल में एक आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया, जिसके परिणामस्वरूप ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद आतंकवादी समूह का नेतृत्व करने वाले अल-जवाहिरी को एक ड्रोन के जरिये दो हेलफायर मिसाइलों से उसे ढ़ेर कर दिया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News