माली हमले में मृतकों की संख्या हुई 60, अलकायदा ने कहा-फ्रांस को सहयोग की दी सजा

punjabkesari.in Thursday, Jan 19, 2017 - 01:49 PM (IST)

गाआे (माली) : यहां हुए आत्मघाती बम विस्फोट में मृतकों की संख्या बढ़कर 60 हो गई है।  गत दिवस एक आत्मघाती हमलावर ने उत्तरी माली के एक शिविर में विस्फोटकों से भरा वाहन घुसाकर विस्फोट कर दिया था जिसमें मौके पर ही कम से कम 37 लोगों की मौत हो गई थी और क्षेत्र को स्थिर बनाने की कोशिश कर रहे 115 लड़ाके एवं जवान घायल हो गए थे ।  मॉरीतानिया की एक संवाद समिति अलाखबर ने बताया कि अलकायदा की उत्तरी अफ्रीकी शाखा से संबद्ध अल मौराबितौन ने हमले की जिम्मेदारी लेते कहा है कि यह हमला फ्रांस के साथ सहयोग के लिए दी गई सजा है।   

इस हमले से शांति के प्रयासों को बड़ा झटका लगा है। आशंका जताई जा रही है कि यह हमला इलाके में सक्रिय इस्लामी अतिवादी समूहों ने किया है जो पक्षों को साथ लाने वाले, साल 2015 के शांति समझौते का विरोध कर रहे थे। गाआे शहर में ज्वाइंट ऑप्रेशनल मेकैनिज्म शिविर पर कल हमला हुआ। गाआे माली के जवानों एवं उन सैंकड़ों पूर्व लड़ाकों का गृह है जिन्होंने सरकार के साथ शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।  प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार जब शिविर में घुसी, उस समय सैकड़ों लड़ाके एक बैठक के लिए एकत्र थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News