Airstrike in Pakistan: पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक से हमला, बमबारी में 30 लोगों की दर्दनाक मौत, मृतकों में महिलाएं और बच्चे शामिल
punjabkesari.in Monday, Sep 22, 2025 - 12:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा राज्य में देर रात हुए एक हवाई हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। यह कोई बाहरी हमला नहीं था, बल्कि इस बार हमला खुद पाकिस्तान की वायुसेना ने अपनी ही ज़मीन पर किया है। आतंकवाद के खिलाफ चलाए गए इस ऑपरेशन में आम नागरिकों की जान चली गई - जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
क्या है मामला?
यह दिल दहला देने वाली घटना खैबर पख्तूनख्वा के तिराह घाटी क्षेत्र में स्थित मत्रे दारा गांव में घटी। रात करीब 2 बजे, पाकिस्तान एयरफोर्स के JF-17 लड़ाकू विमानों ने यहां LS-6 गाइडेड बम गिराए। रिपोर्ट्स के अनुसार, लगभग 8 बम गिराए गए, जिससे गांव में भारी तबाही मच गई।
Shameful act by Pakistan🚨
— Mayank (@mayankcdp) September 22, 2025
30 Killed
20 Injured
Pakistani military carried out an airstrike on a residential settlement last night,
Air Force (PAF) used JF-17 fighter jets to drop at least 8 LS-6 bombs on the village.
📍Matre Dara, Tirah Valley, Khyber Pakhtunkhwa.
Video 📷 pic.twitter.com/uC2qjznoAy
मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी
इस हमले में करीब 30 लोगों की मौत हो गई है और 20 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। चश्मदीदों का कहना है कि हमले के समय ज्यादातर लोग गहरी नींद में थे, जिसके कारण उन्हें संभलने का मौका भी नहीं मिला। मरने वालों में कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं, जिससे यह हमला और भी दर्दनाक बन गया है।
दहशत में इधर-उधर भागने लगे लोग
स्थानीय लोगों के मुताबिक, जब पूरा गांव गहरी नींद में था, तभी अचानक आसमान में लड़ाकू विमानों की तेज गड़गड़ाहट सुनाई दी। पहले तो लोग कुछ समझ नहीं पाए, लेकिन फिर जैसे ही घरों से बाहर निकलकर ऊपर देखा, तो फिजा में नीचे गिरती हुई चमकती चीजें नजर आईं।
देखते ही देखते एक जबरदस्त धमाका हुआ — पहला बम गांव के बाहरी हिस्से में गिरा। लोग दहशत में इधर-उधर भागने लगे। लेकिन मुसीबत यहीं नहीं रुकी। कुछ ही पलों में एक के बाद एक कई बम गिरे, जिनमें से कुछ सीधे मकानों पर आकर फटे। धमाकों से इलाके में आग लग गई और पूरे गांव में चीख-पुकार गूंजने लगी।
रातभर गांव दहशत और दर्द से कांपता रहा। अगली सुबह जब उजाला हुआ, तो हर ओर तबाही का मंजर था — जले हुए घरों का मलबा, टूटे हुए सामान और बेबस पड़ी लाशें।
हालात काबू में लाने के लिए स्थानीय पुलिस और सेना की टीमों ने मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य शुरू किया। कई घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम जारी है।
Brutal Massacre in Khyber Pakhtunkhwa: 30 Civilians mercilessly killed in Pakistani Airstrikes. Matre Dara Village Filled with Bodies of Women and Children. At 2am, Pakistani Air Force used JF-17 fighter jets to drop at least 8 LS-6 bombs on the village located in the Tirah… pic.twitter.com/kev9edgEN4
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) September 22, 2025
क्यों किया गया यह हमला?
सरकारी सूत्रों के अनुसार, यह एयर स्ट्राइक आतंकवाद के खिलाफ चलाए गए एक "टारगेटेड ऑपरेशन" का हिस्सा थी। कहा जा रहा है कि इस क्षेत्र में सक्रिय कुछ आतंकवादी गुटों के खिलाफ यह एक्शन लिया गया। हालांकि, अब तक आधिकारिक तौर पर यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि इस ऑपरेशन में कौन-से आतंकी गुट निशाने पर थे और मारे गए लोगों में कोई वांछित आतंकी था या नहीं।