कजाकिस्तान में राष्ट्रपति के नाम पर रखा हवाई हड्डे का नाम

punjabkesari.in Thursday, Jun 22, 2017 - 03:20 PM (IST)

अस्ताना: तेल से मालामाल कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में हवाई अड्डे का नाम बदल कर लंबे समय तक राष्ट्रपति रहे नुरसुल्तान नजरबायेव के नाम पर रखा गया है। सरकारी समचार पत्र कजाकिस्तानस्काया प्रवादा अखबार के मुताबिक अस्ताना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम तत्काल प्रभाव से बदलने का प्रस्ताव है।

अपने करीब 30 वर्षीय शासनकाल के करीब 15 वर्ष के कार्यकाल के दौरान नजरबायेव का कद काफी बढ़ गया और इस दौरान जैसा कजाकिस्तान ने खुद को एक क्षेत्रीय आर्थकि नायक के रूप में पेश किया। नजरबायेव के नाम पर पहले से ही एक


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News