Air Canada के फ्लाइट अटेंडेंट्स की हड़ताल जारी, CUPE ने सरकारी आदेश मानने से किया इनकार

punjabkesari.in Sunday, Aug 17, 2025 - 09:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क: एयर कनाडा के फ्लाइट अटेंडेंट्स का प्रतिनिधित्व करने वाला कैनेडियन यूनियन ऑफ पब्लिक एम्प्लॉइज (CUPE) ने रविवार को साफ कर दिया कि वे सरकारी आदेश के बावजूद हड़ताल पर कायम रहेंगे। यूनियन ने कहा कि वह फ्लाइट अटेंडेंट्स को काम पर लौटने का निर्देश देने वाले संघीय सरकार के आदेश को असंवैधानिक मानती है और उसे कानूनी चुनौती देगी।

हड़ताल जारी रहेगी, उचित समझौते के बिना वापसी नहीं

CUPE ने अपने बयान में कहा, "हम सरकार के इस असंवैधानिक आदेश को नहीं मानेंगे, जो हमारे 10,000 सदस्यों के चार्टर अधिकारों का उल्लंघन करता है। इनमें से 70% महिलाएं हैं, जिन्हें हर दिन घंटों बिना वेतन के काम करने के लिए मजबूर किया जाता है।" यूनियन ने एयर कनाडा से "उचित समझौते पर बातचीत" करने की अपील की है।

सरकार ने दिया काम पर लौटने का आदेश

संघीय सरकार ने शनिवार को हड़ताल शुरू होने के कुछ ही घंटों बाद एयर कनाडा और उसके कर्मचारियों को काम पर लौटने का आदेश दिया। इसके बाद रविवार सुबह एयर कनाडा ने घोषणा की कि वह शाम से अपनी उड़ानें फिर से शुरू करेगी।

हालांकि, यूनियन की ओर से विरोध जारी है। CUPE लोकल 4092 की उपाध्यक्ष लिलियन स्पीडी ने टोरंटो पियर्सन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर धरना स्थल से कहा, "हड़ताल शुरू हुए अभी 12 घंटे भी नहीं हुए और सरकार हमें काम पर लौटने को कह रही है? ये मज़ाक है। बर्फ़ीले तूफानों ने भी एयर कनाडा को इससे ज़्यादा समय तक रोका है।"

1 लाख से ज्यादा यात्री प्रभावित

हड़ताल की वजह से एयर कनाडा को करीब 700 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं और 1 लाख से अधिक यात्री प्रभावित हुए। एयरलाइन ने कहा है कि उसे कनाडा औद्योगिक संबंध बोर्ड (CIRB) से आदेश मिला है कि वह परिचालन बहाल करे और कर्मचारियों को पूर्वी समयानुसार दोपहर 2 बजे तक ड्यूटी पर वापस बुलाए।

पुराना समझौता फिलहाल प्रभावी

CIRB ने यह भी स्पष्ट किया है कि एयर कनाडा और यूनियन के बीच 31 मार्च को समाप्त हुए सामूहिक समझौते की शर्तें तब तक लागू रहेंगी जब तक नया समझौता नहीं हो जाता।

अंतिम समय तक नहीं हो सका समझौता

CUPE ने शनिवार तड़के घोषणा की थी कि एयरलाइन से आखिरी वक्त तक कोई समझौता नहीं हो सका, इसलिए सदस्य हड़ताल पर चले गए। एयर कनाडा ने इसके ठीक बाद अपने हड़तालरत एजेंटों को बाहर कर दिया।

सरकार पर झुकने का आरोप

यूनियन ने संघीय श्रम मंत्री पैटी हज्दू पर एयर कनाडा की मांगों के आगे झुकने का आरोप लगाया है और कहा है कि यह फैसला कर्मचारियों के हितों के खिलाफ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News