पाक पीएम ने फिर दिया बेतुका बयान, कहा-उरी हमले पर भारत का आरोप गैरजिम्मेदाराना

punjabkesari.in Saturday, Sep 24, 2016 - 08:39 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने जम्मू-कश्मीर के उरी में सैन्य शिविर पर हुए हमले में पाकिस्तान का हाथ होने संबंधी भारत के आरोपों को ‘गैरजिम्मेदाराना’ करार देते हुए कहा कि यह कश्मीरियों पर भारत के अत्याचार की प्रतिक्रिया हो सकती है। पाकिस्तानी दैनिक ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने लंदन में शरीफ के संवाददाता सम्मेलन के हवाले से यह खबर दी जिसमें उन्होंने भारत के आरोपों को बेतुका और बिना किसी साक्ष्य वाला करार दिया।

उन्होंने कहा कि उरी हमले के बाद पाकिस्तान पर आरोप लगाने से पहले भारत को कम से कम कोई जांच कर लेनी चाहिए। भारत उस राज्य में इतने अत्याचार कर रहा है, पहले उस पर ध्यान दे। श्रीनगर से 100 किलोमीटर दूर नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास स्थित उरी में सैन्य शिविर पर 18 सितंबर को हुए हमले में 18 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे और चारों आतंकवादी मारे गए थे। भारत ने हमले के लिए पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद को जिम्मेदार ठहराया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News