ज्वालामुखी फटने के बाद ग्वाटेमाला ने अमेरिका से शरणार्थियों के लिए मांगी सहायता

punjabkesari.in Tuesday, Jun 26, 2018 - 11:12 AM (IST)

ग्वाटेमाला सिटीः ग्वाटेमाला में ज्वालामुखी फ्यूगो के फटने के बाद देश ने अमेरिकी सरकार से शरणार्थियों टेम्परेरी प्रोटेक्टिड स्टेटस (अस्थायी संरक्षित दर्जा) देने की मांग की है। ज्वालामुखी फटने की घटना तीन जून को हुई थी तब से अधिकारियों ने 112 लोगों के मारे जाने पुष्टि की है लेकिन बड़ी संख्या में अभी भी लोग लापता हैं। राष्ट्रपति जिम्मी मोराल्स ने ट्विटर पर कहा कि मैंने विदेश मंत्री को निर्देश दिया है कि वह ग्वाटेमाला के शरणाॢथयों को अमेरिकी सरकार से टेम्परेरी प्रोटेक्टिड स्टेटस का तत्काल अनुरोध करें।
PunjabKesari
विदेश मंत्री सैंड्रा जोवेल ने बाद में कहा कि मैंने ट्रंप प्रशासन को पत्र भेज कर हमारे शरणार्थी भाइयों के हित में अऩुरोध किया था जिसका लक्ष्य उन नागरिकों को लाभ पहुंचाना है जो अमेरिका में वर्क परमिट के साथ रहते हैं। गौरतलब है कि इस स्टेटस के तहत शरणार्थियों को अस्थाई निवास और कार्य संबंधी लाभ दिए जाते हैं। सेल्वाडोर में 2001 में जनवरी और फरवरी में आए भीषण भूकंप के बाद उसके लोगों को यह स्टेटस दिया गया था।        


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News