पाक सेना प्रमुख आसिम मुनीर के बाद बिलावल भुट्टो के बिगड़े बोल…भारत को दे डाली युद्ध की धमकी

punjabkesari.in Monday, Aug 11, 2025 - 10:01 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः सिंधु जल संधि पर पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने भारत को गीदड़भभकी दी है। भुट्टो ने कहा है कि अगर भारत सिंधु जल संधि को स्थगित रखता है और बांध बनाता है तो भारत के खिलाफ युद्ध होगा। बिलावल भुट्टो ने पाकिस्तान की जनता से समर्थन की अपील की है।

बता दें, मुनीर ने अमेरिका के फ्लोरिडा के टाम्पा शहर में पाकिस्तानी प्रवासियों से बात करते हुए कथित रूप से कहा था, "हम एक परमाणु राष्ट्र हैं। अगर हमें लगे कि हम खत्म हो रहे हैं तो हम आधी दुनिया को साथ ले डूबेंगे।"

सूत्रों ने कहा कि जब भी अमेरिका पाकिस्तानी सेना के साथ खड़ा होता है, वहीं की सेना अपना आक्रामक चेहरा दिखाने लगती है। इस बार भी अमेरिकी स्वागत और समर्थन मिलने के बाद पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने खुलेतौर पर धमकी दी है। 

पाक में हो सकता है तख्तापलट
उन्होंने यह भी आशंका जताई कि आने वाले समय में पाकिस्तान में 'साइलेंट' या खुला सैन्य तख्तापलट हो सकता है, ताकि फील्ड मार्शल असीम मुनीर खुद देश का राष्ट्रपति बन जाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News