म्यांमार और थाईलैंड के बाद अब पाकिस्तान में लगे भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.3 रही तीव्रता
punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 06:23 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः म्यांमार और थाईलैंड के बाद अब पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। पाकिस्तान में मंगलवार की सुबह 2:58 बजे (आईएसटी) भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई। अभी तक किसी नुकसान की जानकारी नहीं मिली है।
म्यांमार में भूकंप से मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 2700 के पार
म्यांमार में पिछले सप्ताह आए विनाशकारी भूकंप में मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। बचाव कार्य लगातारी जारी है। भूकंप के चलते ढही इमारतों से शव निकलने का सिलसिला जारी है। भूकंप की चपेट में आने से अब तक यहां 2700 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। हजारों की संख्या में लोग घायल हुए हैं।
म्यांमार में 28 मार्च 2025 को 7.7 तीव्रता के भूकंप के झटके लगे थे। इसके बाद 6.4 तीव्रता के भी झटके महसूस हुए। भूकंप का केंद्र म्यांमार के मध्य सागाइंग क्षेत्र में स्थित था, जो ऐतिहासिक शहर मांडले के पास है। मांडले में कई इमारतें, पुल और मंदिर नष्ट हो गए हैं या क्षतिग्रस्त हुए हैं। भूकंप के चलते बुनियादी ढांचे, सड़कें और रिहायशी इमारतों को भारी नुकसान हुआ।