अफगान महिला को नहीं आतंकवादियों से डर, करती है ये काम

punjabkesari.in Thursday, Mar 30, 2017 - 09:08 PM (IST)

काबुलः अफगानिस्तान में कुल 30 स्वीमिंग पूल हैं। इनमें से केवल एक ही पूल ऐसा है, जहां लड़कियों को तैरने की इजाजत है। लड़कियों को तैरने की अनुमति देने के कारण यह स्वीमिंग पूल अब कट्टरपंथी आतंकवादियों के निशाने पर है। इन धमकियों के बावजूद यहां कुछ ऐसी लड़कियां हैं जो किसी बात की परवाह किए बिना ऊंचे ख्वाब देखने और उन्हें पूरा करने की तैयारियों में जुटी हैं। कुछ लड़कियां यहां ओलिंपिक में पदक जीतने की तैयारियों में जी-जान से जुटी हैं।

विमिंज स्वीमिंग कमेटी चलाने वाली 25 साल की युवती एलेना सबूरी खुद एक कुशल तैराक हैं, लेकिन फिलहाल वह लड़कियों को तैरने का प्रशिक्षण दे रही हैं। बेहद कट्टरपंथी माहौल वाले अफगानिस्तान में इस तरह की कोशिश को दुस्साहस ही माना जाएगा। यहां महिलाओं के सार्वजनिक जीवन में हिस्सा लेने और यहां तक कि उनकी पढ़ाई-लिखाई करने पर भी हजारों पाबंदियां हैं। यहां का समाज महिलाओं को किसी भी खेल में हिस्सेदारी करने की इजाजत नहीं देता। ऐसे माहौल में सबूरी को उनकी एक महिला मित्र पहली बार तैराकी के लिए ले गई। इसके बाद सबूरी ने इंटरनेट पर विडियो देखकर और काबुल में एक स्वीमिंग पूल के अंदर तैरने का अभ्यास कर खुद को तैराकी में माहिर बना लिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News