अफगानिस्तान में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके, लोगों में दहशत का माहौल

punjabkesari.in Saturday, Sep 06, 2025 - 08:46 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क। अफगानिस्तान में पिछले एक हफ्ते से लगातार भूकंप के झटके महसूस हो रहे हैं जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। 1 सितंबर से लेकर अब तक देश की धरती कई बार कांप चुकी है। 6 दिनों के भीतर दो बार 6 से ज्यादा की तीव्रता के भूकंप ने भारी तबाही मचाई है जिसमें जान-माल का काफी नुकसान हुआ है।

इसके अलावा आए दिन 4 से 5 की तीव्रता वाले कई भूकंप भी दर्ज किए जा रहे हैं जिसने लोगों की बेचैनी बढ़ा दी है।

क्यों लगातार आ रहे हैं भूकंप?

अफगानिस्तान भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील इलाका है क्योंकि यह यूरेशियन और भारतीय टेक्टोनिक प्लेटों के मिलन बिंदु पर स्थित है। जब ये प्लेटें आपस में टकराती हैं या एक-दूसरे से दूर जाती हैं तो भारी मात्रा में ऊर्जा निकलती है जिससे भूकंप आते हैं। पिछले कुछ दिनों से इस क्षेत्र में इन प्लेटों की हलचल बढ़ी है जिस कारण लगातार झटके महसूस किए जा रहे हैं।

भारत और पाकिस्तान में भी महसूस हुए झटके

अफगानिस्तान में आ रहे इन भूकंपों का असर सिर्फ वहीं तक सीमित नहीं है। इन झटकों को पड़ोसी देशों पाकिस्तान और भारत के कुछ हिस्सों में भी महसूस किया गया है। इससे इन देशों में भी लोगों के बीच घबराहट फैल गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News