काबुल में वित्त व न्याय मंत्रालय के पास आत्मघाती हमला, 10 की मौत

punjabkesari.in Monday, Nov 12, 2018 - 03:44 PM (IST)

काबुलः अफगानिस्तान की राजधानी  काबुल में  वित्त व न्याय मंत्रालय और राष्ट्रपति महल के नजदीक  बड़ा धमाका होने का समाचार है। जानकारी के अनुसार विस्फोट में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हमले की जिम्मेदारी अभी किसी आतंकी दल ने नही ली है। विस्फोट स्थानीय समय 1.30 बजे के ठीक बाद हुआ था। 
PunjabKesari
इंटीरियर प्रवक्ता के एक मंत्रालय के मुताबिक, एक आत्मघाती हमलावर ने पुलिस द्वारा देखे जाने के बाद खुद को उड़ा लिया। उन्होंने कहा कि विस्फोट में पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 10 लोग मारे गए और कई घायल हो गए।
PunjabKesari
गजनी और उरुजगन प्रांतों में चल रहे तालिबान खतरों के विरोध में सोमवार को राष्ट्रपति महल में मार्च के बाद  क्षेत्र में सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को इकट्ठा किया गया था। विस्फोट के बारे में कोई आधिकारिक टिप्पणी प्राप्त नहीं हुई है ।PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News