अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत में सीरियल ब्लास्ट में 3 की मौत, 21 घायल

punjabkesari.in Monday, Sep 20, 2021 - 03:36 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः अफगानिस्तान के जलालाबाद में सीरियल ब्लास्ट में 3 लोगों की मौत हो गई व करीब 2 दर्जन लोग जख्मी हो गए प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह दूसरा हमला है जब इस्लामिक स्टेट के गढ़ में तालिबान को निशाना बनाया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तालिबान की वापसी के बाद अफगानिस्‍तान में हालात बिगड़ते जा रहे हैं।  नंगरहार प्रांत का जलालाबाद शहर आतंकी गतिविधियों का केंद्र बनता जा रहा है।

 

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार नंगरहार प्रांत के जलालाबाद शहर में   एक बस स्टेशन पर बम धमाका हुआ जिसमें 3 नागरिकों की मौत हो गई जबकि 21 घायल हो गए । एक प्रत्‍यक्षदर्शी ने बताया कि तालिबान को निशाना बना कर किए गए इस बम धमाके में एक तालिबान घायल भी हुआ है। ये बम धमाके तब हो रहे हैं जब तालिबान ने लोगों को उनके जीवन और संपत्ति की सुरक्षा का भरोसा दिया है।

 

इस बीच पाकिस्तान में मौजूद संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी की हाई कमिश्नर फिलिपो ग्रांडी ने कहा है कि अफगानिस्तान में मानवीय स्थितियां बहुत ही खराब हैं और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को तत्काल मदद के लिए आगे आना चाहिए


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News