अदार पूनावाला ने लंदन में खरीदा आलीशान घर, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

punjabkesari.in Wednesday, Dec 13, 2023 - 06:10 AM (IST)

लंदनः टीका विनिर्माता सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अदार पूनावाला ने लंदन के बीच में स्थित करीब 13.8 करोड़ पाउंड मूल्य की एक आलीशान इमारत खरीदी है। 

ब्रिटिश समाचारपत्र ‘द फाइनेंशियल टाइम्स' में मंगलवार को प्रकाशित खबर के मुताबिक, पूनावाला परिवार ने करीब 25,000 वर्ग फुट में फैले मेफेयर मैंशन की खरीद का एक करार किया है। यह इमारत लंदन के हाइड पार्क के पास स्थित है। इस लेनदेन को लंदन में इस साल घर का सबसे महंगा सौदा माना जा रहा है। इस इमारत का अधिग्रहण सीरम इंस्टिट्यूट की ब्रिटिश अनुषंगी सीरम लाइफ साइंसेज करेगी। यह पांच-मंजिली इमारत 1920 के दशक की बनी है। 

समाचारपत्र ने सूत्रों के हवाले से कहा कि पूनावाला परिवार का ब्रिटेन में बसने का कोई इरादा नहीं है लेकिन यह आलीशान इमारत कंपनी और परिवार के लिए ब्रिटिश बेस के रूप में काम करेगी। कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए विकसित टीके कोविशील्ड का व्यापक स्तर पर उत्पादन कर सीरम इंस्टिट्यूट ने दुनियाभर में काफी शोहरत बटोरी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News