मध्य पूर्व में तनाव कम होने की खबरों से सोने की कीमतों में भारी गिरावट
punjabkesari.in Monday, Nov 25, 2024 - 11:19 PM (IST)
इंटरनेशनल डेस्कः मध्य पूर्व में भू-राजनीतिक तनाव कम होने की रिपोर्ट के बाद सोमवार को सोने की कीमतों में भारी गिरावट आई।
ET के अनुसार दोपहर 12:20 बजे तक हाजिर सोना लगभग 3% गिरकर 2,627.01 डॉलर प्रति औंस पर आ गया, जिससे पांच सत्रों की तेजी टूटकर लगभग तीन सप्ताह में अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। न्यूयॉर्क में अमेरिकी सोने का वायदा 2.9% गिरकर 2,634.40 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।
एक्सियोस द्वारा यह रिपोर्ट दिए जाने के बाद कि इजरायल और लेबनान ने युद्ध विराम समझौते की शर्तों को स्वीकार कर लिया है, सोने में गिरावट जारी रही, हालांकि दोनों पक्षों ने अभी तक इसकी घोषणा नहीं की है।
बुलियन की गिरावट का एक अन्य कारण डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा ट्रेजरी सचिव के लिए स्कॉट बेसेन्ट को नामित करना था, एक ऐसा विकल्प जिसे कई लोग अमेरिकी अर्थव्यवस्था और वित्तीय बाजारों में अधिक स्थिरता लाने वाला मानते हैं